Dehradun : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून के छात्र-छात्राओं ने की D.I.T. यूनिवर्सिटी में शिरकत और हुए Chevening स्कॉलरशिप से रूबरू

देहरादून : (जीशान मलिक) शनिवार दिनांक (10) फरवरी, 2024 को राजकीय महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर )देहरादून के छात्र-छात्राओं ने (DIT) यूनिवर्सिटी में हायर एजुकेशन की तरफ से एक दिन के मेंटरिंग वर्कशॉप में प्रतिभाग किया। D.I.T. Attended University and met Chevening Scholarship

और Chevening इंडिया की अध्यक्ष सुप्रिया चावला एवं उनकी टीम अर्जुन शंकर प्रद्युम्न, से जाना Chevening स्कॉलरशिप के बारे में जो की ऐसी स्कॉलरशिप है. जिससे ग्रेजुएट पास छात्र एवं छात्राएं, भरकर विदेश में पढ़ाई करने के लिए योग्य बन जाते हैं। D.I.T. Attended University and met Chevening Scholarship

छात्र एवं छात्राओं की काउंसलिंग के लिए सचिव IAS राधिका झा एवं IAS डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम उपस्थित थे.जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और जीवन में यूपीएससी की तैयारी करने की प्रेरणा दी.(DIT) यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ रघु राजा ने भी उनके इस कार्यक्रम को उपयोगी बताया। D.I.T. Attended University and met Chevening Scholarship

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर )के प्राचार्य प्रोफेसर वी पी अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। D.I.T. Attended University and met Chevening Scholarship

इस कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ रितु कश्यप ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया.प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में राधा पुंडीर B.Sc.lll,साक्षी B.A.lll, तोशीफ अहमद B.Sc.l, नेहा B.com lll, ममता B.A.lll आदि उपस्थित रहे। D.I.T. Attended University and met Chevening Scholarship