रूड़की : केएलडीएवी विवाद के चलते प्रधानाचार्य और शिक्षक पक्ष में मारपीट

रूड़की : केएलडीएवी विवाद के चलते प्रधानाचार्य और शिक्षक पक्ष में मारपीट

रुड़की : केएलडीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और एक शिक्षक के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कॉलेज गेट पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई। जिससे कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

रुड़की के केएलडीएवी इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति और पदोन्नति के मामले को लेकर प्रधानाचार्य मनोज सैनी और शिक्षक अरविंद कुमार सैनी के बीच विवाद चला आ रहा है। शिक्षक की ओर से प्रधानाचार्य पर अनियमितताओं का आरोप लगा है। जबकि प्रधानाचार्य आरोपों को गलत बता रहे हैं। रविवार को शिक्षक अरविंद कुमार सैनी अनियमितताओं को लेकर कॉलेज गेट पर धरना देने के लिए पहुंचे थे।

आरोप है कि इस पर प्रधानाचार्य पक्ष के युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। साथ ही उनकी कार और मोबाइल भी तोड़ दिए। जबकि प्रधानाचार्य मनोज सैनी का कहना है कि शिक्षक की ओर से रविवार को छुट्टी के दिन कॉलेज गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। विरोध करने पर शिक्षक और साथियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं, कॉलेज गेट के बाहर मारपीट होने से हंगामा हो गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।