देहरादून : देहरादून प्रेस क्लब में युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चलाए जाने वाली Dhami Against Drugs अभियान को लेकर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने “धामी अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान का पोस्टर जारी किया है। BJYM will run “Dhami Against Drugs” campaign


युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को 2025, तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के साथ धामी सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं, व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। BJYM will run “Dhami Against Drugs” campaign

युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष ने बताया कि धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान कल से चलाया जायेगा, जिसकी शुरुआत आज मुख्यमंत्री द्वारा कैंप कार्यालय में ‘T-Shirt’ का विमोचन कर की गई। उन्होंने बताया कि ये अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा, जिसमे ज्ञापन, पत्रक वितरण, नुक्कड़ नाटक, नशे के खिलाफ शपत, बाइक रैली, हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। BJYM will run “Dhami Against Drugs” campaign

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल 6 फरवरी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा, जबकि 7 फरवरी को देहरादून के इंटर कॉलेजों में पत्रक वितरण व सायं 6.00 बजे गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलुस निकाला जायेगा। इसके अलावा 8 फरवरी को महानगर के महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा व सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलायी जायेगी, साथ ही 9 फरवरी को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा, और 10 फरवरी को बाईक रैली होनी सुनिश्चित हुई है। BJYM will run “Dhami Against Drugs” campaign

इस टीशर्ट पोस्टर विमोचन मे युवा मोर्चा से महानगर महामंत्री तरुण जैन, उपाध्यक्ष पारस गोयल, सोहन रौतेला,उत्कर्ष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राघव दीवान, सदस्य सुधांशु तिवारी,मनीष बोरा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। BJYM will run “Dhami Against Drugs” campaign