हरिद्वार : हरिद्वार के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां 21 दरोगाओं का ट्रांसफर किया गया। इनमें लंबे अरसे से एक ही थाना कोतवाली में तैनात कई महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दरोगा शामिल हैं। Transfer of 21 inspectors in Haridwar
पूरी लिस्ट जानने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। सबसे पहले बहादराबाद थाने की बात करते हैं। यहां पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर भेजा गया है। इसी तरह ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है। Transfer of 21 inspectors in Haridwar
कनखल थाने से महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना खानपुर, लक्सर से गीता चौहान को श्यामपुर, भगवानपुर से अंजना चौहान को ज्वालापुर और मनसा ध्यानी को मंगलौर भेजा गया है। Transfer of 21 inspectors in Haridwar
सिडकुल से उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को कोतवाली गंगनहर, भगवानपुर से अनिल को थाना सिडकुल और ब्रह्मदत्त को खानपुर, सुनील को गंगनहर कोतवाली से रानीपुर कोतवाली, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की रवाना किया गया है। Transfer of 21 inspectors in Haridwar
इसी तरह लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर, रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर, खानपुर से कल्पना शर्मा को थाना बहादराबाद, मंगलौर कोतवाली से भावना पंवार को कनखल, थाना पथरी से करुणा रौंकली को लक्सर, पुलिस लाइन से प्रियंका को रानीपुर, गंगनहर से शाहिदा परवीन को पथरी और कलियर से महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर को रानीपुर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने 21 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए इन्हें नई जगह ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। Transfer of 21 inspectors in Haridwar