Roorkee : RCP यूनिवर्स में डा० फिलीप लैयर्ड, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय कनाडा का किया गया स्वागत

Roorkee : RCP यूनिवर्स में डा० फिलीप लैयर्ड, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय कनाडा का किया गया स्वागत

रुड़की : RCP यूनिवर्स, रूडकी संस्थान में डा० फिलीप लैयर्ड, वाइस प्रेजीडेंट, डा० सुशील राजारत्नम, इन्नोवेंशन स्ट्रैटिजिस्ट तथा डा० इमेंजी जार्ज, निदेशक एवं डिप्लामेट ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का संस्थान के छात्र/छात्राओ, समस्त कालेजो के निदेशक, प्राध्यापको एवं अध्यापको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

दो दिवसीय (16 एवं 17 जनवरी 2024) संस्थान में आगमन के क्रम में, आज द्वितीय दिवस मे आर०सी०पी० यूनिवर्स संस्थान में ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा के कोंस्टीट्युएंट सेंटर का सुचारू रूप से संचालन किया गया। RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

इस सैंटर मे उपरोक्त युनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन संबधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

इसके उपरान्त संस्थान के सेमिनार कक्ष में भी आज डा० फिलीप लैयर्ड, वाइस प्रेजडेंट, डा० सुशील राजारत्नम, इन्नोवेंशन स्ट्रैटिजिस्ट तथा डा० इमेंजी जार्ज, निदेशक एवं डिप्लामेट ने कनाडा देश की ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की एवं एडमीशन लेने के सही व आसान तरीके के बारे में बताया RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

साथ ही एडमीशन के विभिन्न कंसल्टेंट के प्रति सतर्क रहने के बारे में भी बताया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न कॉलेजो से उपस्थित छात्र/छात्राओ ने सेमिनार कक्ष में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर कालेज परिसर में द्वारा संस्थान के छात्र/छात्राओं को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

इस कार्यक्रम के अवसर पर आर०सी०पी० के मैनेजिंग ट्रस्टी डा० अश्वनी कुमार, डा० अल्का चौधरी चैयर पर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर एन०के०चौधरी, ट्रस्टी डा० सुधीर चौधरी, डा० रेयान, कुलसचिव दिनेश सिहं नेगी, डा० विपिन कुक्कड, फार्मेसी डायरेक्टर डा० राजन कोठारी, डा० खूब सिहं RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada

डायरेक्टर आई०टी०आर०, डा० उत्कर्ष सिहं, प्रिंसिपल आर.सी.पी. पी.जी. एलाइड साइन्सेस, डा० मंजू शर्मा, प्रिंसिपल आर.सी.पी. पी.जी. इंस्टीटयूट ऑफ एजूकेशन, डा० प्रिंयका, डायरेक्टर, आर.सी.एम.सी.ए., डा० सुमित सैनी, प्रिंसिपल आर.सी.पी. पॉलीटैक्निक, डा० प्रशांत सिहं, डायरेक्टर, आई.टी. आर. कालेज ऑफ पैरामेडिकल तथा श्री मनोज जैन, प्रिंसिपल, थॉमसन कॉलेज के समस्त प्राध्यापक एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। RCP Universe welcomes Trinity Western University, Canada