
देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन को जिले देहरादून के रायपुर के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदेव पंवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बरती गई अनियमितता पर निलंबन Officer suspended in negligence in PMKSY के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सचिव कृषि ने निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया गया है। Officer suspended in negligence in PMKSY


कृषि मंत्री ने विभागीय करवाई के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लापरवाही के सामने आने के बाद कृषि मंत्री ने महानिदेशक कृषि को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रकरण में संलिप्त न्याय पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी और सेवानिवृत विकासखंड प्रभारी विनोद धस्माना का स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियम अनुसार विभागीय कर्रवाई की जाए। Officer suspended in negligence in PMKSY

योजनाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
सचिव की ओर से जारी आदेश में मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह को योजना का सत्यापन और निरीक्षण न करने और अपने दायित्वों में लापरवाही करने के कारण 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। Officer suspended in negligence in PMKSY

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्पष्टीकरण के उपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Officer suspended in negligence in PMKSY

