रूड़की : NO PARKING ZONE में खड़ी गाड़ियों के पुलिस ने किए चालान

रूड़की : NO PARKING ZONE में खड़ी गाड़ियों के पुलिस ने किए चालान

रूड़की (शाहिद अंसारी) : अगर आप रूड़की में रहते हैं और गाड़ी चलाते हैं तो नो पार्किंग जोन NO PARKING ZONE में गाड़ी पार्क न करें, वरना ट्रैफिक पुलिस की क्रेन आपकी गाड़ी उठा ले जाएगी. आप पर डेढ़ हजार रुपये या उससे ज्यादा (अन्य कागजात पूरे न होने पर) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. NO PARKING ZONE

रूड़की में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में रूड़की शहर में नो पार्किंग जोन NO PARKING ZONE यानी कहीं भी सड़क पर वाहन खड़े करने वाले लोग यातायात जाम की परेशानी बढ़ाते हैं. इसके मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूड़की यातायात पुलिस अब ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने जा रही है. जो नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोग हैं NO PARKING ZONE

इसके अलावा रूड़की यातायात पुलिस ऐसी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाकर ले जाएगी. वैसे तो पहले से ही यह कार्यवाही शहर में हो रही है लेकिन अब इसमें और तेजी आने वाली है

रूड़की के एसपी ट्रैफिक अजय गणपती ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में जनता को ट्रैफिक जाम से निजात देने के लिए लगातार यातायात पुलिस कोशिश में लगी है. हम कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब नो पार्किंग NO PARKING ZONE में वाहन खड़े करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन पर चालान शुल्क बढ़ाया जाएगा

उन्होंने बताया कि रूड़की में सिविल लाइन एरिया में प्रेम मंदिर रोड पर काफी लोग अनियंत्रित वाहन पार्क कर देते हैं जिससे जाम की स्तिथि आए दिन बनी रहती हैं NO PARKING ZONE