बड़ी खबर : संसद की सुरक्षा में चूक, संसद पर हमले की बरसी पर हुआ हादसा

बड़ी खबर : संसद की सुरक्षा में चूक, संसद पर हमले की बरसी पर हुआ हादसा

नई दिल्ली : संसद पर हुए आतंकी अमले की बरसी पर एक बार फिर संसद दहल उठी,13 दिसंबर 2023 को लोक सभा की कार्यवाही चल रही थी और अचानक एक शख्स दर्शक दीर्घा में कूद गया. इस शख्स को देखते ही हर तरफ हड़कंप मच गया. देखते ही देखते दूसरा शख्स भी गैलरी में आ घुसा. कार्यवाही के दौरान बैठे सांसद इन्हें पकड़ने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल लोकसभा में घुसने वाले दोनों शख्स एक सांसद के विजिटल पास के जरिए सदन में घुसे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक दो शख्स दर्शन दीर्घा में घुस जाते हैं. इनके हाथ में टियर गैस कनस्तर भी थे. गैलरी में घुसते ही ये दोनों कनस्तर खोलकर नीचे फेंक देते हैं.

इस सांसद के नाम पर विजिटर पास से की एंट्री

इसके बाद वहां मौजूद सांसदों की आंखों में भी जलन होने लगती है. बावजूद इसके कुछ सांसद इन्हें पकड़ने लगते हैं. साथ ही कुछ सुरक्षाकर्मी भी इन दोनों लोगों को पकड़ने में जुट जाते हैं. बताया जा रहा है कि इन पकड़े गए दोनों शख्सों में से एक का नाम सागर है. सांसद दानिश अली के मुताबिक, इन दोनों ही लोगों ने मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास के जरिए सदन में एंटर किया था.

बहरहाल दोनों ही घुसपैठियों को सिक्योरिटी फोर्स ने पकड़कर बाहर निकाल दिया है. लेकिन संसद पर हुए हमले की बरसी एक बार हुई इस सुरक्षा चूक ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. देश का भविष्य तय करने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अचानक इस तरह अज्ञात लोगों का घुस जाना कई सवाल खड़े करता है.

जानें क्या बोले राजेंद्र अग्रवाल
लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक मामले पर राजेंद्र अग्रवाल ने बड़ी जानकारी साझा की है. दरअसल राजेंद्र अग्रवाल घटना के वक्त चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरानि अचानक एक शख्स गैलरी में कूदा, पहला लगा कि शायद वह गिर गया है, फिर दूसरा शख्स भी कूदा, तब लगा कुछ गलत है. इतनी देर में एक शख्स ने टियर गैस कनस्तर खोल दिया. उसमें धुंआ निकलने लगा. वहीं दूसरा शख्स बेंच को ठोक रहा था.

दोनों ही शख्स को कुछ सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया. जब तक समझ पाते कि उनका इरादा क्या है तब तक उन्हें पकड़ कर बाहर भेज दिया गया था.