रूड़की : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रूड़की : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार...

रुड़की : हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भगवानपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है

बीती 21 सितंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी तैय्यब पुत्र फजलु रहमान निवासी रोला हेड़ी निवादा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया

तैय्यब के अन्य साथियों ने उसके साथ गाली गलोौच कर जान से मारने की धमकी भी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम उसी दिन से आरोपी को तलाश में जुट गई