उत्तराखंड : देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना पर CM धामी का सख्त रुख…..SSP को तलब पूछा VIP मूवमेंट

उत्तराखंड : देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना पर CM धामी का सख्त रुख.....SSP को तलब पूछा VIP मूवमेंट

देहरादून : राजधानी देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को मामले के शीघ्रता शीघ्र खुलासे के सख्त निर्देश दिये हैं।

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को विदा करने के बाद सीएम ने डीजीपी और एसएसपी को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तलब कर कई सवाल पूछ डाले।

उन्होंने पूछा कि इस बात की भी तह तक जाना चाहिए कि स्थापना दिवस और उस पर देहरादून में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद घटना कैसे घटित हुई?

कहाँ कमी रह गई तथा इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। हमारा प्रदेश एक शांति प्रिय प्रदेश है और क़ानून व्यवस्था की स्थिति को यहाँ किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए डीजीपी एवं पुलिस कप्तान ने सुनिश्चित किया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।