देहरादून : हैकरों ने उत्तराखंड पुलिस को भी नहीं छोड़ा, फेसबुक आईडी हैक, लोगों ने किये यह कमेंट्स….

हैकरों ने उत्तराखंड पुलिस को भी नहीं छोड़ा, फेसबुक आईडी हैक, लोगों ने किये यह मजेदार कमेंट्स 

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। जिसके तुरंत बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपनी फेसबुक आईडी डीपी की डीपी बदल ली है।

रविवार दोपहर एक बजे के आसपास पुलिस की आईडी हैक हो गई जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और दोबारा डीपी बदल दी है, अब लोग कमेंट्स कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने लगे हैं,

एक यूजर अर्पित शुक्ला ने लिखा, बताओ इनका पेज हैक हो गया, दूसरों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हैं,

मदन सौन नामक दूसरे यूजर ने लिखा – सोए मत रहो भाइयों पूरा उत्तराखंड आपके भरोसे है। ऐसे कैसे चलेगा नही हो पा रहा है तो अच्छी ट्रेनिंग ले लो कही से । टेक्नोलॉजी रोज अपडेट हो रही है।

तीसरे यूजर – दीप जोशी ने लिखा – क्या सर जी उत्तराखंड पुलिस का पेज भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा।