लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चल रही यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। आज सुबह 9.30 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक चल रही थी। इस बैठक में कुल 20 मसौदे पास हुए है। साथ ही अनुपूरक बजट पर मुहर लगी। आज दोपहर 12:20 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में अनुपूरक बजट प्रस्ताव पेश करेंगे।
अनुपूरक बजट में उत्तर प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात मिलेगी। बजट में मुख्य रुप से बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी सुविधाएं और नगर विकास की योजनाओं पर फोकस किया गया है। इसके अलावा औद्योगिक विकास, जनहित से जुड़े विकास कार्य और स्वास्थ्य क्षेत्रों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit : lalluram