सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जानेंगे विकास की रफ्तार, आज CM योगी करेंगे समीक्षा बैठक: Varanasi News

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम का हेलीकाप्टर शाम 4 बजे पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा और वहां से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे। इसके साथ ही सीएम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम समीक्षा के बाद भाजपा के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सरकारी महकमा सतर्क और तैयारियों में जुटा नजर आया।

सीएम योगी के 2 दिवसीय दौरे को जी-20 के लिहाज से माना जा रहा महत्वपूर्ण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में दो दिवसीय दौरे को जी-20 के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम योगी गुरुवार को संगठन और सरकार की योजनाओं पर फोकस करेंगे। सीएम 17 अगस्त की रात काशी विश्वनाथ और काल भैरव का भी दर्शन करेंगे। इसके अलावा शहर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित Y-20 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी गुरुवार को वाराणसी पहुंचेंगे और उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री भी शामिल रहेंगे।

NEWS SOURCE : punjabkesari