हरिद्वार में गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले पारदी गिरोह के सरगना को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने नोएडा में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक साल से फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

गुलेल से सिपाही का आंख फोड़ने के बाद फरार थे आरोपित
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 26 मई 2022 की रात हरिद्वार के रानीपुर थाने में चीता यूनिट में तैनात दो सिपाही शिवालिक नगर में एक अपराधी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रहे थे। तभी उसके कुछ साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
उनमें से एक ने गुलेल से हमला किया, जिससे एक सिपाही की आंख खराब हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। जांच में पता चला कि सभी आरोपित कुख्यात पारदी गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी को अंजाम दिया था।
पारदी गिरोह का सरगना था फरार
अगले कुछ दिनों में हरिद्वार पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाला पारदी गिरोह का सरगना विक्रम निवासी मेहताब पार्क, आगरा (उत्तर प्रदेश) फरार चल रहा था। उस पर आइजी गढ़वाल ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।