देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है. आज विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामा होने के काफी आसार दिख रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सत्ता पक्ष को सदन के अंदर और बाहर आपदा, अतिक्रमण, लोकायुक्त समेत कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ सकता है. मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने जोशीमठ आपदा को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया था.
फिलहाल मानसून सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में 11 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. दूसरे दिन के एजेंडे के मुताबिक आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसके अलावा आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण और अंब्रेला एक्ट जैसे कुल 12 विधेयक भी सदन के पटल पर आएंगे.
प्रश्नकाल के दौरान हंगामे के आसार
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज का दिन इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि आज प्रश्नकाल भी है. ऐसे में विधानसभा सचिवालय को पक्ष–विपक्ष के विधायकों के 614 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं. जिनका जवाब संबंधित मंत्रियों को देना लाज़मी होता है. प्रश्नकाल के दिन की कार्रवाई का पूरा दिन मंत्रियों के अच्छे होम वर्क पर निर्भर करता है. विधायकों के सवालों के संतोषजनक जवाब आने पर सदन शांतिपूर्ण ढंग से चलने की उम्मीद है.
विधानसभा अध्यक्ष ने की शांति की अपील
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर शोक के चलते प्रश्नकाल नहीं हो चल पाया था. फिलहाल आज मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. इस दौरान विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में नजर आ रही है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए सहयोग की अपील की है.