देहरादून : राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले युवाओं को उत्तराखंड सरकार ने एक बेहद बड़ा तोहफा दिया है। जी हां… प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद बीते रोज परिवहन निगम ने भी आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यानी अब अभ्यर्थियों को मात्र आधा किराया देना होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस सुविधा का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। यानी अभ्यर्थियों को इसके लिए प्रवेश पत्र के साथ ही स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। यह भी बताया गया है कि दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा देने आने के लिए भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।