इन मुद्दों पर होगी चर्चा, मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई कल अहम बैठक

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 23 अगस्त को लखनऊ में अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली के बाद अब प्रदेश लेवल की तैयारी का रिव्यू करेंगी। इस बैठक में नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पल, एमएलए उमा शंकर सिंह, एमएलसी भीम राव अंबेडकर, पूर्व एमपी, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि बैठक में संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैम्प की तैयारियों पर चर्चा होगी। दरअसल, दिल्ली मैं पंजाब,हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना, जैसे राज्यों का रिव्यू कर के दिशा निर्देश दे चुकी है। दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी के बाद अब उत्तर प्रदेश पे रिव्यू पर फोकस है। वहीं मायावती ने लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही।

मायावती ने अभी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान कर रखा है। लोसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया दो बड़े महागठबंधन बन कर तैयार हो चुके हैं। मौजूदा समय मायावती इन दोनों गठबंधनों में नहीं है। पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के मन में इसको लेकर भी बड़ी जिज्ञासा है कि मायावती का अगला कदम क्या होगा। बसपा से जुड़े लोगों का कहना है कि 23 अगस्त को बुलाई गई बैठक इसीलिए काफी महत्वपूर्ण है। हो सकता है कि इसमें वह अपनी नई रणनीति का खुलासा करें या गठबंधन को लेकर कोई संकेत दें।

NEWS SOURCE : livehindustan