महाकुंभ में बम है…. सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, सफाईकर्मी को मिली मेले को उड़ाने की धमकी

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने- कोने से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसी बीच महाकुंभ में बम की सूचना मिलने से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा गया। एक सफाईकर्मी के फोन पर मेले को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद मेला स्थल में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गई और बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वायड और सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ने जांच की लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला।

सफाईकर्मी को फोन पर मिली धमकी

यह पूरा मामला शुक्रवार दोपहर 2 बजे का है। जहां, मेला स्थल में सफाई करने वाले एक कर्मचारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम रखा है। थोड़ी देर बाद कॉलर ने मेला क्षेत्र को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। सफाईकर्मी ने तत्काल मामले की सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वायड की टीम सेक्टर-18 पहुंची और सुरक्षा एजेंसियां के साथ देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।

देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन

वहीं डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले की जानकारी लगते ही देर रात तक हमने सर्च ऑपरेशन चलाया। सफाईकर्मी को धमकी देने वाले नंबर को ट्रैस किया जा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। प्रॉक्सी सर्वर के जरिए आरोपी ने फोन लगाया था। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर पुलिस के साथ-साथ साइबर एक्सपर्ट आरोपी के नंबर के पहचान करने में जुटे हुए है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram