विनेश और बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोलीं साक्षी मलिक, ‘यह उनका पर्सनल फैसला, मेरे पास भी ऑफर आए थे लेकिन…’

हरियाणा : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पहुंचे। थोड़ी देर बाद वह कांग्रेस जॉइन करेंगे। विनेश फोगाट के कांग्रेस जॉइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा “यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए पड़े हैं, लेकिन मेरा ये था कि जिस चीज से जुड़ी हुई हूं, मैं उसको लास्ट तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”

वहीं विनेश ने कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले रेलवे की नौकरी छोड़ दी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari