क्रिकेट के मैदान पर फिर नजर आएंगे सचिन, भारत की करेंगे कप्तानी…

सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा समय हो चला है, लेकिन अभी भी जब कभी उनकी झलक दिख जाती है तो पूरा स्टेडियम ‘सचिन… सचिन’… के शोर से गूंज उठता है। सचिन भले ही अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलते हैं, लेकिन उनके ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो अब तक कोई नहीं तोड़ सका है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर आएंगे। इतना ही नहीं वह भारत की कप्तानी भी करेंगे। दरअसल, सचिन पहली बार हो रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारत के अलावा इस लीग में श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज भी इसमें भाग लेंगे।

सचिन के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स


सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा समय हो चला है, लेकिन अभी भी जब कभी उनकी झलक दिख जाती है तो पूरा स्टेडियम ‘सचिन… सचिन’… के शोर से गूंज उठता है। सचिन भले ही अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलते हैं, लेकिन उनके ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो अब तक कोई नहीं तोड़ सका है। सचिन ने अपने करियर में सभी प्रारूप मिलाकर कुल 100 शतक जड़े हैं। वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतकों का शतक लगाया है। भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन ने खेल के इस लंबे प्रारूप में 15921 रन बनाए हैं जो एक रिकॉर्ड है।

तीन शहरों में होंगे मुकाबले


यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा। इस लीग में सचिन ही नहीं, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे। सचिन भारतीय मास्टर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम का एलान शुक्रवार को किया गया जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं।

इरफान ने कहा, लीग के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ अतीत में इतने खुशनुमा और अनमोल पल साझा किए हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है।
संगकारा करेंगे श्रीलंका मास्टर्स की कप्तानी
श्रीलंका मास्टर्स टीम की कप्तानी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका करेंगे। श्रीलंका टीम में पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रोमेश कालूवितरणा, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा शामिल हैं।