दिनाँक 13.12.2024 को ताराचंद पुत्र हरमल निवासी खटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा धर्म सिंह पुत्र नकली राम निवासी खटका के कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था बातचीत के दौरान अभियुक्त ताराचंद पुत्र हरमल निवासी खटका उत्तेजित होकर मरने मारने के लिए उतारू हो गया जिसे कर्मचारी गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माना जिसे अंतर्गत धारा 170 BNSS में कोतवाली रुड़की परिसर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
ताराचंद पुत्र हरमल निवासी ग्राम खटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
कांस्टेबल 945 विकास त्यागी
कांस्टेबल 1310 अनूप लिंगवाल