साइबर ठगी:कोरियर में मदद के नाम पर ठगे 98 हजार रुपए

देहरादून-(रितु बेलवाल)कोरियर में मदद का झांसा देकर 98 हजार रुपए ठगे।धोखाधड़ी मामले को लेकर निखिल कनौजिया निवासी बकरालवाला ने कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित ने कहा कि उन्हें एक पार्सल रिसीव नहीं हुआ।मदद के लिए इंटरनेट पर डीटीडीसी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। उन्होंने मदद का झांसा देकर एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भरवाई।

पीड़ित ने उसमें अपनी बैंक खाते की पूरी जानकारी भरी। जानकारी भरते ही खाते से 98 हजार रुपए कट गए।

इंस्पेक्टर कोतवाली केसी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,मामले की जांच की जा रही है।