Punjab: गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एरिया सील

अमृतसर–(भूमिक मेहरा) पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर वीरवार सुबह दनादन कई गोलियां चलीं। अमृतसर के कोट मीत सिंह इलाके में जैसे ही फायरिंग की आवाज गूंजी तो इलाके के लोग भी दहशत में आ गए। लोगों ने देखा कि भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। हथियारों से लैस पुलिस के जवान गोलियां चला रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से भी फायरिंग हो रही थी। पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान वहां हड़कंप मच गया। दरअसल, पुलिस को यहां गैंगस्टरों के छुपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस वीरवार सुबह तरन तारन रोड स्थित कोट मीत सिंह इलाके में रेड करने पहुंची। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते पर गैंगस्टर ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक गैंगस्टर को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी हुए गैंगस्टर को पकड़ लिया है और फिर और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गैंगस्टरों ने उन्हें देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों तरफ से मौके पर करीब 40 से 50 राउंड फायर हुए हैं। वहीं वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और हर तरफ गहन जांच की जा रही है, क्योंकि ऐसी सूचना है कि इलाके में और भी कई गैंगस्टर छुपे हो सकते हैं, जो कि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। वहीं जिन गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलियां चलाई वह तरन तारन जिले के रहने वाले हैं। हाल फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।