रुड़की में सोलानीपुल पर भारी वाहनों का संचालन बंद, केंद्र के सुरक्षा ऑडिट में खतरनाक करार दिया गया था पुल।

रुड़की : रुड़की-हरिद्वार के बीच शनिवार को बसों और ट्रकों के लिए बंद कर दिया गया है। इस पुल को भारी वाहनों के गुजरने के लिहाज से खतरनाक करार दिया गया था। रविवार को पुल के दोनों छोरों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दी गई। कार और दुपहिया वाहन इस पर चल रहे हैं। रुड़की शहर में मलकपुर चुंगी से आगे सोलानी नदी पर पुल बनाया गया था। यह पुल काफी पुराना है। रुड़की-हरिद्वार स्टेट हाईवे को यह पुल जोड़ता है। पिछले साल गुजरात में एक पुल गिरने के बाद केंद्र सरकार ने सभी महत्वपूर्ण पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराया था। केंद्र की टीम ने सोलानी पुल का भी कई दिनों तक निरीक्षण किया। उसकी भार क्षमता को परखा गया। पुल को भारी वाहनों के आवागमम के लिए असुरक्षित करार दिया गया था। पुल पर कुछ जगह दरार आई है। पिछले साल नवंबर से लोक निर्माण विभाग पुल को बंद करने की कोशिश में लगा था। यह रुड़की हरिद्वार को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है इसमें अन्य विभाग भी शामिल थे। पुल को बंद करने का फैसला टलता गया। अब कोटद्वार में पुल गिरने के बाद राज्य सरकार भी पुलों का सुरक्षा ऑडिट करा रही है। रविवार को सोलानीपुल को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। बसों और ट्रकों को रुड़की बाईपास से मंगलौर भेजा गया।