रणबीर कपूर संग जुड़ चुका है नाम, पाकिस्तानी एक्ट्रेस करने जा रही है दूसरी शादी

Pakistani actress Mahira Khan Wedding: पाकिस्तानी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माहिरा खान हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। लॉलीवुड से लेकर से बॉलीवुड तक काम कर चुकी माहिरा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। माहिरा ने बॉलीवुड फिल्म रईस में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ धमाकेदार डेब्यू किया था। माहिरा का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है।  वहीं, माहिरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 38 साल की माहिरा दूसरी शादी करने जा रही हैं। आइए जानते हैं कौन है वो जिसे माहिरा ने अपना लाइफ पार्टनर चुना है।

ब्वॉयफ्रेंड संग करने जा रही हैं निकाह
रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा खान दूसरी शादी करने जा रही हैं। माहिरा अपने ब्वॉयफ्रेंड संग इसी साल सितंबर 2023 में निकाह करेंगी। माहिरा के ब्वॉयफ्रेंड का नाम सलीम करीम है। माहिरा और सलीम एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों एक साथ काफी खुश हैं।

पंजाब के हिल स्टेशन पर होगा फंक्शन
खबरों की मानें तो माहिरा खान वेडिंग सेरेमनी के सारे फंक्शन को प्राइवेट  रखा जाएगा। शादी में उनके परिवार वालों के अलावा उनके कुछ खास दोस्त और करीबी ही शामिल होंगे। वहीं,  सुनने में आ रहा है कि उनकी शादी का फंक्शन पंजाब के हिल स्टेशन पर रखा जाएगा। हालांकि, अभी तक शादी सलीम करीम संग शादी की इन खबरों पर माहिरा या उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। 

कौन है माहिरा के होने वाले शौहर सलीम?
बता दें कि माहिरा के होने वाले लाइफ पार्टनर सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैसा (Simpaisa) के सीईओ हैं। बता दें कि सलीन एक एंटरप्रेन्योर होने के साथ ही एक डीजे भी हैं। बता दें कि साल 2019 में सलीम और माहिरा की सगाई की खबरें सामने आई थीं। वहीं, दोनों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं। उस वक्त भी माहिरा ने अपनी सगाई की खबरों को कंफर्म नहीं किया था। 

पहले पति से है एक बेटा
आपको बता दें कि माहिरा खान की शादी साल 2007 में अली असकरी से हुई थी। अली संग माहिरा का ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया और साल 2015 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अजलान है। बता दें कि माहिर सिंगल पेरेंट हैं। 

NEWS SOURCE : livehindustan