एक तरफ जहां बड़ी स्क्रीन पर सनी देओल की फिल्म गदर-2 धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी ओर सिनेमा हॉल में कही न कही दर्शकों का बवाल हो जा रहा है। ऐसा ही कुछ कानपुर में भी देखने को मिला। शहर के साउथ एक्स मॉल में बुधवार की देर रात बाउंसर और दर्शकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को आना पड़ा।
ये मामला किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा का है। बुधवार की रात लोग गदर 2 फिल्म देखने आएथे। इस दौरान सिनेमा हॉल का एसी काम नहीं कर रहा था। जिसके बाद फिल्म देखने आए दर्शकों ने गर्मी लगने पर ही इसकी शिकायत मैनेजर से की। लेकिन जब काफी देर तक एसी ठीक नहीं हुआ तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद फिल्म देखने आए लोग टिकट वापस मांगने लगे। जिस पर मैनेजर के साथ कहासुनी हो गई। विवाद हाथापाई तक आ गई और गाली-गलौज होते होते दर्शकों और बाउंसरों के बीच मारपीट होने लगी।
मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन पुलिस के सामने भी हाथापाई जारी रही। दर्शकों ने आरोप लगाया कि मॉल के बाउंसरों ने मारपीट की जिससे कई दर्शकों को काफी चोटे आई हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस के आने के बाद बाउंसर मौके से भाग निकले। पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले को लेकर एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि पीवीआर सिनेमा हॉल में रात के समय गदर-2 मूवी के दौरान एसी फेल हो जाने के कारण स्टॉप और दर्शकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। जिस पर तहरीर प्राप्त हुई है। इस पर मामला पंजीकृत करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE : livehindustan