लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ा हादसा: 8 की मौत, राहत कार्य जारी, हरमिलाप टावर ढहा

लखनऊ मे शनिवार शाम को ट्रांसपोर्टनगर में हुई तेज बारिश के दौरान शहीद पथ पर स्थित हरमिलाप टावर ढह गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोगों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है और मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हरमिलाप टावर के ग्राउंड फ्लोर पर आशियाना निवासी जसमीत साहनी का मोबिल ऑयल का गोदाम था, जबकि दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम और पहली मंजिल पर गिफ्ट सेंटर का गोदाम था। शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और कुछ ही देर में पूरी इमारत ढह गई। हादसे के बाद पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 30 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें कारोबारी जसमीत साहनी और अन्य चार की मौत हो चुकी है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  1. मनजीत सिंह शहानी
  2. धीरज
  3. पंकज
  4. अरुण
  5. राम किशोर
  6. राजेश कुमार
  7. रुद्र यादव
  8. जगरूप सिंह

वर्तमान में 25 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से पांच को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। राहत कार्य में कठिनाई होने के कारण कई अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बचाव कार्य में लगे दलों को मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram