कलियर उर्स में मजनुओं पर शिकंजा कसेगी छेड़छाड़ स्क्वायड – सीओ ने अधिनिस्थों के साथ की बैठक

कलियर उर्स में मजनुओं पर शिकंजा कसेगी छेड़छाड़ स्क्वायड - सीओ ने अधिनिस्थों के साथ की बैठक

पिरान कलियर : सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने मेला कोतवाली में उर्स/मेले से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।जिसमे सभी को अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

साबिर पाक का सालाना उर्स/मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और पार्किंग स्थल ,दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि उर्स/मेले से सम्बंधित बैठक की गई जिसमें सभी को दिशा निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा कि इस बार अलग से छेड़छाड़ स्क्वायड बनाया गया है। जिसमें सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी जो कि युवतियों महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालो पर शिंकजा कसेगी।बच्चों को लेकर भी सतर्कता रहेगी और एक गेट प्रवेश किया और दुसरे गेट से बाहर भेजा जायेगा

सभी जायरीनों को बेरिकेडिंग से भेजा जायगा।इस दौरान मेला कोतवाली प्रभारी दिग्पाल सिंह कोहली,थानाध्यक्ष जहांगीर अली, एसआई संजय मिश्रा, सुखपाल मान,आमिर खान, नवीन डंगवाल, मयंक त्यागी, हिमानी चौधरी आदि उपस्थित रहे।