मसूरी में सोमवार देर रात भारी भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे बंद हो गया। हाईवे बंद होने के चलते कई वाहन रस्ते में फंस गए। फिलहाल हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है।।
मसूरी बैंड के पास भारी भूस्खलन
सोमवार देर रात मसूरी में भारी भूस्खलन होने के चलते नेशनल हाईवे 707A बंद हो गया। हाईवे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। हाईवे को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई है।
यात्रियों को वापस लौटाया
हाईवे बंद होने के चलते देहरादून से कैंपटी तक पहुंचे यात्रियों को पुलिस ने वापस भेज दिया। इसके साथ ही नौगांव, नैनबाग, यमुनोत्री, बड़कोट और पुरोला जाने वाले यात्रियों को भी कैंपटी से वापस भेजा जा रहा है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिनों तक बदल छाए रहेंगे। देहरादून, चमोली रुद्रप्रयाग, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।