Haridwar News: आसपास के कैमरों से मिला था सुराग, साइबर कैफे से माल समेटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

रुड़की : गंगनहर कोतवाली पुलिस ने साइबर कैफे से हजारों का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड पर विक्रांत पुंडीर का साइबर कैफे है। विक्रांत पुंडीर ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि 22 अगस्त को चोरों ने साइबर कैफे की दुकान का ताला और शटर में लगा शीशा तोड़ दिया। चोरों ने यहां से एलइडी स्क्रीन, इनवर्टर, बैटरा, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर चोरी कर ली थी। 

पुलिस ने साइबर कैफे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से दो को चिह्नित किया। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि साइबर कैफे से सामान चोरी करने वाले आरोपी पॉलिटेक्निक हॉस्टल ग्राउंड तिराहे के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके से दो को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में आरोपियों की पहचान देवीलाल निवासी सुनहरा गंगनहर कोतवाली रुड़की और रोहित निवासी नई बस्ती श्यामनगर, गंगनहर कोतवाली रुड़की बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एलईडी टीवी, एक इनवर्टर की बैटरी, दो सीसीटीवी छोटे कैमरे और डीबीआर बरामद किया।

NEWS SOURCE : jagran