रुड़की। विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने सोहलपुर गाड़ा निवासी गौकशी के आरोपियों पर गैंगस्टर की कारवाई की मांग की है।
इसके साथ है माधोपुर तालाब में डूब कर मरने वाले वसीम का साथ देने वाले सांसद और खानपुर विधायक पर भी दोषियों का साथ देने का आरोप लगाया।
रुड़की प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी दिनेशानंद भारती ने कहा सोहलपुर गाड़ा के एक ही परिवार पर गौकशी के 52 मुकदमे दर्ज हैं उस परिवार के लोगों पर गैंगस्टर लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि माधोपुर तालाब में डूबकर मरने वाला वसीम भी इसी परिवार से था लेकिन गौ हत्यारों को बचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक भीड़ इकट्ठा कर प्रशासन पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भीड़ इकट्ठा करने से दबाव बनाने से अच्छा है कि संवैधानिक मांग करें। वहीं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मामले में राजनीति कर रहे हैं उनके नीले कबूतर यहां नहीं उड़ने दिए जाएंगे। इसके साथ ही अपने गांव में घुसने की चेतावनी भी बाबा दिनेशानंद भारती ने आजाद को दे डाली।
इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि विधायक ने आज तक कभी न्याय संगत मांग नहीं की। उनके द्वारा हमेशा समुदाय विशेष के लोगों को बचाने का काम किया गया और उनका साथ देने का काम किया। उन्होंने कहा कि विधायक को मांग करनी चाहिए थी कि दोषियों के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए चाहें वह किसी धर्म का हो।
उन्होंने कहा कि विधायक को चाहिए कि वह गौ हत्यारों के खिलाफ रैली निकालें उसमें दोषी की गिरफ्तारी की मांग करें। वह भी उसका साथ देंगे। वहीं शांतरशाह मामले में नगीना सांसद और खानपुर विधायक द्वारा उठाई गई मांग को उन्होंने जायज बताया और कहा कि बेटी किसी एक जाती समाज की नहीं बेटी सबकी होती है और बेटी को न्याय मिलना चाहिए। प्रेस वार्ता में प्रांत गोरक्षा प्रमुख देवेंद्र पाल, प्रांत कोषाध्यक्ष गोरक्षा विभाग विनोद त्यागी, जिला जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बृजेश सैनी, अर्जुन सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।