देहरादून-मसूरी रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बोलेरो, पांच लोग घायल, एक हायर सेंटर रेफर

देहरादून-(भूमिका मेहरा) मसूरी रोड पर रविवार सुबह एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की तरफ डिवाइडर से जा टकराई। इस दाैरान कार सवार पांच लोग घायल हो गए। इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की एक वाहन डिवाइडर से टकरा गया है। सूचना मिलते ही थाना मसूरी से महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार व चीता कर्मचारी पर्याप्त पुलिस बल और आपदा उपकरण सहित माैके पर पहुंचे। टीम ने बताया क बोलेरो मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी। वाहन में पांच लोग सवार थे। कार अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति अमित राणा को गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। गनीमत रही कि कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की तरफ मुड़ गई और खाई में नहीं गिरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।