इसे आखिरी बॉल का छक्का समझो…PM मोदी का INDIA पर करारा तंज, घमंडिया ताकत को एकता ने जवाब दिया

भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आपस में विश्वास की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) पर तंज कसते हुए कहा कि घमंडिया ताकत को एकता ने करारा जवाब दिया है और आगे भी देते रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह I.N.D.I.A नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है।

PunjabKesari

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं, उन्होंने वंशवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्ट राजनीति के जरिए इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इस आखिरी बॉल का छक्का समझे। बता दें कि विपक्ष आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है। वहीं पीएम मोदी गुरुवार को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं। 

आखिरी बॉल पर छक्का मारा जाता है

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के आपसी अविश्वास के लिए आया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जैसे आखिरी बॉल में छक्का मारा जाता है. ठीक उसी तरह इसे विपक्ष के खिलाफ मौका समझा जाए।

PunjabKesari

मणिपुर पर विपक्ष का हंगामा

मणिपुर पर जारी संग्राम के बीच 26 जुलाई को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। कांग्रेस के इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले I.N.D.I.A. गठबंधन के नंबर जरूर कम हैं लेकिन उनका एकमात्र मकसद मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी को सदन में बोलने के लिए मजबूर करना है। मोदी सरकार को इस प्रस्ताव से कोई खतरा नहीं है. क्योंकि लोकसभा में संख्याबल की ताकत के रूप में NDA आसानी से जीत दर्ज करा सकता है। बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव होगा। 

NEWS SOURCE : punjabkesari