Chamoli News: बद्रीनाथ NH गोचर में कमेड़ा मार्ग बंद, पहाड़ी से भारी मलबा गिरने पर बाल-बाल बची लोगों की जान

चमोलीः उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता ने भारी तबाही मचा रखी है। लोगों का जीवन असत-व्यस्त हो चुका है। पहाड़ों से भरभराकर मलबा गिरने से रास्ते भी प्रभावित हो रहे है। इसी बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे गोचर के कमेड़ा नामक स्थान में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस दौरान बीच मार्ग से गुजर रहे एक यात्री वाहन पर मलबा गिरने की खबर सामने आई है। वहीं गनीमत रही कि इसमें बैठी सवारी बाल-बाल बच गई।
 
जानकारी के अनुसार, एक यात्री वाहन गोचर की  कमेड़ा नामक स्थान को पार कर रहा था। तभी पहाड़ी से अचानक पत्थर और बोल्डरों की बरसात होने लगी। इस दौरान बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें बैठे लोग सुरक्षित बताए जा गए। 

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari