Banda News:(भूमिका मेहरा) धान की बेड़ लगाने के लिए मजदूरी तय कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाई की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं। बिसंडा थाना क्षेत्र के अधरौरी गांव निवासी प्रमोद कुमार (30) शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे धान की रोपाई के लिए गांव में मजदूर तलाशने गया था। गांव के चौराहे पर रामफल कोटार्य धान की बेड़ लगाने के लिए मजदूरी तय कर रहा था। तभी गांव के अतुल रैदास, उसका पिता ओमकार रैदास और शिवलाल रैदास आए और प्रमोद से आपस में बहस न करने के लिए कहा। इस पर प्रमोद ने अतुल से कहा कि वह मजदूरी तय कर रहा है। इस पर कहासुनी हो गई। अतुल ने तमंचा निकालकर प्रमोद के ऊपर फायर कर दिया। गोली उसके बाएं सीने में लग गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजन रात में ही उसे लेकर अतर्रा सीएचसी पहुंचे। यहां देर रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को सुबह आठ बजे करीब भाई अनिल ने बिसंडा थाने में सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच पड़ताल की। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ अतर्रा, थाना इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला आदि पहुंचे। भाई अनिल ने पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी शिवलाल को हिरासत में लिया है। आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मामूली कहासुनी पर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
