38th National Games : ओडिशा को दी मात, महाराष्ट्र पुरुष-महिला खो-खो टीमों ने जीता स्वर्ण पदक

38th National Games. 38वें राष्ट्रीय खेल के पांचवें दिन खो-खो प्रतियोगिता (Kho-Kho competition) में महाराष्ट्र ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. पुरुष वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र ने ओडिशा को 32-26 के स्कोर से हराया, वहीं महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र ने ओडिशा को 31-28 से मात दी.

पुरुषों की कांस्य पदक प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच मुकाबला सडन डेथ में जाने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किया गया. महिला वर्ग के कांस्य पदक मैच में दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच भी सडन डेथ में पहुंचा और अंततः दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया.

बैडमिंटन में उत्तराखंड का जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें कि शनिवार को ही उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला मुकाबलों में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है, खासतौर जब पिछले वर्ष महिला टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था.

NEWS SOURCE Credit : lalluram