हरिद्वार : (जीशान मलिक) जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की समस्या न हो, पेयजल, शौचालय, तथा पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली. व्यवस्थाओं हेतु जो भी टैंडर प्रस्तावित हैं, उन्हें समय से कर लिया जाए. साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे और मोबाइल टॉयलेट भी पर्याप्त मात्रा में हों. District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाए, और सुरक्षात्मक दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित किए जाए ताकि सीसीटीवी की मध्यम से भी विभिन्न क्षेत्रों पर नजर रखी जा सके.बैठक में यह भी सहमति बनी कि कोई भी एसपीओ दरगाह के अंदर प्रवेश नहीं करेगा मेला क्षेत्र में अग्नि शमन वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar
उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि नहर किनारे टूटी हुई रेलिंग को सही कराया जाए और पुरानी बन्द पड़ी नहर की सफाई कराई जाए.उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित विभिन्न स्थानों पर 200 पानी के स्टेंड पोस्ट स्थापित किए जाएं और पेयजल की उपलब्धता हेतु टैंकर्स की भी व्यवस्था की जाए. उन्होंने मेले क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था करने सहित विद्युत से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए.उन्होंने विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए नियमानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar
उन्होंने निर्देश दिए कि मेले की व्यवस्थाओं के लिए मेलाधिकारी, स्वास्थ्य, पुलिस एवम फायर, टूरिज्म आदि विभागों के अस्थाई कार्यालयों की भी व्यवस्था की जाए. District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar
विधायक फुरकान अहमद, मोहम्मद शहजाद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मेले के सफल आयोजन तथा मस्जिद निर्माण, ड्रैनेज सिस्टम, विभिन्न पार्किंग स्थलों आदि के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए.विधायक फुरकान अहमद, मोहम्मद शहजाद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मेले के सफल आयोजन तथा मस्जिद निर्माण, ड्रैनेज सिस्टम, विभिन्न पार्किंग स्थलों आदि के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए. District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar
इस बैठक में विधायक फुरकान अहमद, मोहम्मद शहजाद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, सीईओ दरगाह एसएस उसमान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की देवेश शाशनी, नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal reviewed the preparations for the 756th annual Urs of Piran Kaliyar