
लक्सर (शाहिद अंसारी) : दिनांक 22/01/2024 को वादी महेन्द्र सिह S/O आत्माराम निवासी महेश्वरी द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी कि स्कूटी डेस्टनी न0- UK17S71 87 सवार अज्ञात युवकों द्वारा वादी से 4500 रु छीनकर भाग गये हैं के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-577/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। Laksar police arrested the cunning robbers


अभियुक्तो की धर पकड हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो के मदद से दिनांक 22-06-2024 को 02 व्यक्तियों को स्कूटी व लूट के 4500 रु के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। Laksar police arrested the cunning robbers

पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0सं0-577/2024 धारा 392/411 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इदरीश पुत्र अनीश निवासी भंगेरी महावतपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार
2-सावेज पुत्र मांगा निवासी भंगेरी महावतपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार
बरामदगी*
वृद्ध व्यक्ति से लूटे गये 4500 रुपये बरामद
2-घटना में प्रयुक्त स्कूटी डेस्टनी न0- UK17S71
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल कोतवाली लक्सर
2-हे0का0 रियाज अली-कोतवाली लक्सर
3- हे0का0 पंचम प्रकाश कोतवाली लक्सर
4-का0 किशोर नेगी –कोतवाली लक्सर