हरिद्वार (सीमा कश्यप) : एक आध्यात्मिक अनुभव आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, पूरे विश्व में योग के प्रति समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योग के लिए विश्वविख्यात देवभूमि उत्तराखंड में भी इस पावन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day
सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न योग शिविरों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनके माध्यम से लोगों को योग के महत्व, जीवन में योग की उपयोगिता और आधुनिक जीवनशैली में योग के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day
ऋषिकेश: योग गुरुओं का मार्गदर्शन योग नगरी ऋषिकेश में, इस अवसर पर कई प्रसिद्ध योग गुरुओं ने लोगों को योग के महत्व और जीवन में योग की भूमिका के बारे में संबोधित किया। Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day
योग गुरु मुमुक्क्षु देव: उन्होंने ध्यान योग को ऋषियों की समाधि अवस्था में प्राप्त ईश्वरीय ज्ञान बताया। योग विद्या के माध्यम से मानव अपने जीवन के सभी दुखों को हटाकर आनंद की प्राप्ति करता है और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सु अवसर पर मेरा लोगों के लिए यहीं संदेश हैं कि “परम आनंद की प्राप्ति योग से संभव है।” Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day
योगाचार्य साक्षी हरिद्वार: उन्होंने आधुनिक जीवन शैली में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से दिनाचार्य में शामिल करने पर बल दिया। योग के प्रभाव से व्यक्ति के अनुशाशन स्वास्थ्य, एवम स्वभाव में सकारात्मक प्रभाव होते हैं। और योगाचार्य होने के नाते धर्म नगरी हरिद्वार के लोगों योग के महत्त्व से अवगत करा योग भीं सिखाती हूं। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में मेरा यहीं संदेश हैं ”शांत मन, स्वस्थ तन, योग से हर पल”। Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day
योग गुरु स्वामी रामदेव: योग गुरू स्वामी रामदेव ने बताया कि योग से हमें शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है और योग से हमारे व्यक्तित्व की पूर्ण अभिव्यक्ति होती है। योग से आत्म शासन के साथ सम्पूर्ण विश्व पर शासन करने का सामर्थ्य प्राप्त होता है। इसलिए हमें योग के विभिन्न आयामों को एक साथ लेकर चलना चाहिए और योग करें रोज करें के संकल्प को अपनाने को कहा । Occasion of International Yoga Day, people celebrated this day