देहरादून : मई की तरह जून के महीने में भी गर्मी का प्रकोप जारी है, इस बार की गर्मी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन अब जल्दी ही लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। 18 और 19 जून को प्रदेशभर में प्री मानसून बारिश की वजह से हीटवेव से राहत मिलेगी। There will be relief from the scorching heat of the heatwave


इस बार गर्मी अपने उच्चतम स्तर पर है, लोग बारिश के लिए तरस गए हैं लेकिन मौसम है कि बदलता ही नहीं। सूरज की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही, गर्म हवाओं ने बाहर निकलने वाले लोगों को बेहाल कर दिया है, बारिश न होने के कारण इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है। इस बार गर्मी से किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, आम और लीची की फसल ख़राब हो गई है। मैदानों में तो लू चलती ही थी लेकिन बीते कुछ दिनों से पर्वतीय जिलों की घाटियों में भी लू चल रही है। गर्मी में लगातार बढ़ते पारे के बीच उत्तराखंड के पहाड़ों में मैदानों जैसी गर्मी पड़ रही है। There will be relief from the scorching heat of the heatwave

आज के लिए मौसम संबंधी अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार आज इन पांच पर्वतीय जिलों में शनिवार को भी लू की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। स्थिति अब ये बनी है कि मौसम विभाग को पर्वतीय जनपदों के लिए भी लू का अलर्ट जारी करना पड़ रहा है। वैसे 18 जून के बाद से इस तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, 18 और 19 जून को प्रदेशभर में प्री-मानसून बारिश होने के कारण हीटवेव से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी। There will be relief from the scorching heat of the heatwave

बीते दिन के तापमान की स्थिति
शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। There will be relief from the scorching heat of the heatwave