Dehradun : 123 घंटे तक घर में कैद कर की 1 करोड़ 13 लाख की ठगी…

Dehradun : 123 घंटे तक घर में कैद कर की 1 करोड़ 13 लाख की ठगी...

देहरादून : देहरादून के कारोबारी से करोड़ों के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने कारोबारी को न केवल 123 घंटे डिजिटली हाउस में कैद रखा। बल्कि उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी की कर ली। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

साइबर ठगों ने कैसे दिया ठगी को अंजाम ?

जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच व सीबीआइ का अधिकारी बताकर कारोबारी के बैंक खातों में 38 करोड़ रुपए के अवैध ट्रांसेक्शन में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी। कारोबारी की शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही एसटीएफ की टीम ने तीन साइबर ठगों को राजस्थान के कोटा से अरेस्ट कर लिया है। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर किया कॉल

मामले को लेकर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 अप्रैल को मामले को लेकर सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट निवासी कारोबारी राजीव कुमार ने शिकायत की थी। शिकायत में कारोबारी ने बताया की नौ अप्रैल को सुनील वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

स्काइप से जोड़कर की वीडियो कॉल

सुनील ने फिर कॉल अपने अधिकारी को ट्रांसफर करने की बात कहकर दूसरे व्यक्ति से बात कराई। दूसरे व्यक्ति ने कारोबारी से कहा कि मुंबई के कस्टम विभाग ने उनका एक पार्सल पकड़ा है। जिसमें पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ नशे की सामग्री पाई गयी है। इसके बाद व्यक्ति ने कारोबारी को स्काइप से जोड़कर वीडियो कॉल की। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

सीबीआई के नाम से भेजा ऑनलाइन नोटिस

कारोबारी ने बताया वीडियो कॉल में एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी पहना बैठा हुआ था। वर्दी पहने बैठे व्यक्ति ने उसने पार्सल के बारे में पूछताछ शुरू की। कुछ देर बाद व्यक्ति ने मनी लांड्रिंग, नशा तस्करी और पहचान छिपाने का संदिग्ध बताकर सीबीआई के नाम से कारोबारी को ऑनलाइन नोटिस भेज दिया। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

123 घंटे रखा डिजिटल हाउस अरेस्ट

वर्दी पहने बैठे व्यक्ति ने कारोबारी के बैंक अकाउंट में 38 करोड़ का अवैध ट्रांजेक्शन होने की बात कहकर उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी। कारोबारी ने तहरीर में बताया कि नौ अप्रैल की सुबह 10 बजे से 15 अप्रैल की दोपहर एक बजे तकतक उसे ठगों ने डिजीटल हाउस अरेस्ट कर रखा। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours

तीनो आरोपियों को किया कोटा से अरेस्ट

कारोबारी ने बताया की आरोपियों ने इस दौरान मामला रफादफा करने के नाम पर उससे एक करोड़ 13 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में लिए गए। कारोबारी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की। जिसमें राजस्थान से तार जुड़ने की बात सामने आई। एक टीम को आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कोटा भेजा गया। जहां से तीनो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। Cheated of Rs 1 crore 13 lakh by imprisoning him in the house for 123 hours