रुड़की : रूडकी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,पुहाना एवं हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज,पुहाना के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन रूडकी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में आयोजित किया गया।इस विशाल रक्तदान शिविर में लगभग पचास से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान किया। Raktaveers donated blood in the camp located at RIT Campus Puhana
इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान के साथ अन्य फैकल्टी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ इस रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।इस शिविर के साथ हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 75 से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच निःशुल्क की गई। Raktaveers donated blood in the camp located at RIT Campus Puhana
इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में डॉक्टर प्रवीण कुशवाहा,पूजा दोसाद,नेहा कुमारी व विकास कुमार के साथ-साथ बीएमएलटी व ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया।रक्तदान शिविर व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर पराग जैन ने अपनी शुभकामनाएं दी। Raktaveers donated blood in the camp located at RIT Campus Puhana
इस रक्तदान शिविर में रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान के साथ-साथ कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हर्षित गौतम और प्रदीप कुमार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।यह रक्तदान शिविर राजकीय रक्तकोष,उपजिला चिकित्सालय,रुड़की के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें रक्तकोष की ओर से डॉक्टर रजत सैनी,पवन कुमार कश्यप, वीरेंद्र रावत, कुमारी दीपशिखा, विनीत कुमार, रजनी आर्य एवं वसीमा ने अपना पूरा सहयोग दिया। Raktaveers donated blood in the camp located at RIT Campus Puhana
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोगी संस्था चिरंजीवी एसोसिएट्स के जनसंपर्क अधिकारी ने रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी,हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं रक्तकोष उप जिला चिकित्सालय,रुड़की का आभार व्यक्त कर आशा व्यक्त की,कि उनका सहयोग समाज को सदा इसी प्रकार मिलता रहेगा। Raktaveers donated blood in the camp located at RIT Campus Puhana