झबरेड़ा : राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन नारसन के छात्र छात्रों द्वारा गांव लाठर देवा हुन में प्रवेश उत्सव सप्ताह के दौरान एक रैली निकालकर गांव वासियों में जबरदस्त संदेश दिया। Muslims, Sikhs, Christians, come together and study


इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे शिक्षा लेने जाएंगे।, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आओ मिलकर पड़े पढ़ाई, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ आदि प्रेरक स्लोगन से गांव वासियों का ध्यान आकर्षित किया। रैली को समाजसेवी डॉक्टर आदेश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक चौधरी ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। Muslims, Sikhs, Christians, come together and study

इस रैली में प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, संदीप वर्मा, विपुल सालार, बीना देवी, दिनेश सिंह, आदि अध्यापकों ने उपस्थित होकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने इस रैली के माध्यम से अधिक से अधिक नए छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया। Muslims, Sikhs, Christians, come together and study
