Roorkee : चरसिया यार किसके ? दम लगाए खिसके।

Roorkee : चरसिया यार किसके ? दम लगाए खिसके।

रुड़की (काशीफ सुल्तान) : चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में पहुंचते पहुंचते बेहद दिलचस्प माहोल बन चुका है हरिद्वार लोकसभा का। ऐसा लगता है की रुड़की में सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं । इसी लिए प्रियंका गांधी हों या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी रुड़की की जनता के बीच आकर अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं। Charasia friend whose? Slipped with full force

कांग्रेस पार्टी से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रुड़की की जनता के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है । सोलह अप्रैल को हरीश रावत ने रात के समय रुड़की के इस्लाम नगर और इमली रोड़ पर जनसभाओं को संबोधित किया दोनो ही जगह स्थानीय निवासियों ने लगभग चार से पांच घंटे अपने प्रिय नेता हरीश रावत का इंतजार किया और जब हरीश रावत जनता के बीच पहुंचे तो हरीश रावत जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से ये इलाके गूंज उठे। Charasia friend whose? Slipped with full force

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का तालमेल भी देखने को मिला जब इस्लाम नगर की भीड़ को कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद साहिल ने सचिन गुप्ता की अगुवाई में जमाए रखा तो इमली रोड़ की जनता मोहसिन अल्वी जो की पार्षद हैं और यशपाल राणा के कहने पर सब्र से हरीश रावत के इंतजार में बैठी रही। दोनो ही कार्यक्रम लगभग चार से पांच घंटे देरी से शुरू हुए। लेकिन दोनो ही स्थान पर कांग्रेस के नेताओं सचिन गुप्ता और यशपाल राणा ने स्थानीय नेतागण मोहम्मद साहिल और मोहसिन अल्वी के साथ मिलकर जनता को बनाए रखा। Charasia friend whose? Slipped with full force

इस तालमेल को देखकर ये बात तो साफ हो जाती है की कांग्रेस में गुटबाज़ी की खबरें अफवाह मात्र हैं। दूसरी ओर ये बात की मुसलमान अब कांग्रेस के साथ नही हैं ये बात भी गलत साबित हो जाती है क्योंकि चार से पांच घंटे तक कोई ऐसे ही किसी का इंतजार नहीं करता। अपने दोनो ही संबोधनो में हरीश रावत ने जनता से बेहद भावुक अपील की ओर शिकायत भी और कहा की वीरेंद्र रावत सिर्फ कांग्रेस के प्रत्याशी ही नही हैं मेरे बेटे भी हैं जो मेरी ही तरह आप लोगों के बीच सदेव कार्य करते रहेंगे और किसी भी मामले में मुझसे उन्नीस नही रहेंगे बल्कि इक्कीस साबित होंगे। Charasia friend whose? Slipped with full force

भाजपा और भाजपा के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ये बोले “चरसिया यार किसके दम लगाए खिसके” यानी की भाजपा की नीति है की चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करती है और चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाती है। इसलिए आप सभी लोग बिना किसी के बहकावे में आए अपना वोट सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को ही दें और वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा से सांसद बना कर अपनी आवाज को संसद तक पहुंचाने का काम करें। नमस्कार सिटी की टीम ने इन दोनो ही प्रोग्राम को कवर किया है इसकी पूरी वीडियो देखने के लिए Youtube पर Namaskar City Roorkee पर विजिट करें और कमेंट सेक्शन में अपनी राय अवश्य दें। Charasia friend whose? Slipped with full force