Uttarakhand : लापता छात्र का 51 दिन बाद गधेरे में मिला का सड़ा-गला शव, परिवार में मचा कोहराम…

Uttarakhand : लापता छात्र का 51 दिन बाद गधेरे में मिला का सड़ा-गला शव, परिवार में मचा कोहराम...

हल्द्वानी : घर से स्कूल निकले 9वीं कक्षा का छात्र अचानक गायब हो जाता है और 51 दिन बाद पुलिस को उसका सड़ा गला शव बरामद होता है। इस रहस्यमयी हत्या का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतज़ार में है जिसके बाद ही इसपर कार्रवाही की जायगी। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days

सुभाष चंद्र दुम्का के बेटे भाष्कर (15) जो मूल रूप से ग्राम पोखरी, पुटगांव, धारी तहसील में निवास करते हैं, उनका बेटा अचानक लापता हो गया है। वह अपने फूफा मोहन सनवाल के साथ शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहता था। कक्षा नवीं का छात्र भाष्कर 17 फरवरी को घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिवार ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days

फिर पुलिस जांच में जुट गई और छात्र को अंतिम बार शीतला मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया। 51 दिनों के बाद सोमवार को जंगल में घास काटने गई एक महिला ने गधेरे में एक किशोर का शव पाया, उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला जाँचने के लिए कदम उठाया। परिजनों ने शव की पहचान भाष्कर के रूप में की। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भाष्कर के ताऊ और चाचा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इन्होने लापता छात्र को ढूंढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पुलिस पर आरोप भी लगाया है कि भाष्कर को खोज रहे दमुवाढूंगा चौकी इंचार्ज को जांच टीम से हटा दिया था। सिर्फ दो सिपाही के भरोसे भास्कर की तलाश की जा रही थी। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days

उन्होंने छात्र के साथ अंतिम बार देखे गए दो बच्चों पर हत्या का शक जताया है। साथ ही बच्चों के परिजन पर धमकाने का आरोप भी लगाया है। परिजनों ने इस मामले की शिकायत को सीएम पोर्टल पर भी दर्ज किया। उन्होंने कमिश्नर दीपक रावत से भी मुलाकात की। कहा यदि प्रशासनिक अमला और पुलिस ने उनकी मदद की होती तो उनका बेटा अभी जिंदा होता। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days

इतने दिनों बाद भी शव पानी में कैसे सुरक्षित ?

छात्र के परिजन पुलिस पर सवाल उठा रही है कि लापता छात्र का शव 51 दिनों के बाद मिला होने के बावजूद भी इस हालत में कैसे रह सकते है, क्या वह वहां अकेले गया था ? मोर्चरी पहुँचे परिजनों का कहना था कि शव 20 दिन पुराना हो सकता है। अगर पुलिस सही प्रयास करती तो भाष्कर को सकुशल बचा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह अपने घर का एकलौता बेटा था उसके पीछे 2 छोटी बहने हैं। माता-पिता ने बेटे को हल्द्वानी भेजा था ताकि वह अच्छी पढ़ाई कर सके। लेकिन इस अनहोनी का उन्हें पता होता तो वे उसे कभी नहीं भेजते। इस मामले पर गहनता से जांच की जा रही है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंतज़ार है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी। Decomposed body of missing student found in ditch after 51 days