Gold Rate : सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, चांदी 83,000 रुपये से हुई महंगी हो गई। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमत तेज़ी से बढ़ रही है. आज यानी हिंदू नव वर्ष के अगले दिन भी 24 कैरेट सोने में 350 रुपए की तेजी रिकॉर्ड की गई है. जबकि, चांदी आज 81,000 हजार प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. Gold broke all records, became so expensive in one stroke
अप्रैल महीने की शुरुआत से ही सोने चांदी की कीमतों ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फ़िलहाल सोने और चांदी के दाम ऑल टाइम हाई चल रहे हैं. हिंदू नववर्ष के ठीक अगले दिन यानी बुधवार (10 अप्रैल) को भी सर्राफा बाजार में फिर से अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. आज जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 74,250 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं चांदी भी महंगी हो गई है. Gold broke all records, became so expensive in one stroke
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में बुधवार (10 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,660 रुपए पर चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 74,250 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,250 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. Gold broke all records, became so expensive in one stroke
, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, आज भी चांदी आल टाइम हाई यानी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि चांदी में भी इस साल रिकॉर्ड ब्रेकिंग इजाफा देखने को मिल रहा है. Gold broke all records, became so expensive in one stroke
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,150 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. Gold broke all records, became so expensive in one stroke