नैनीताल : युवक ने बताया कि वह मजदूर है और पिछले 6 साल से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहा है। इस बार किस्मत ने उसका साथ देकर उसे करोड़पति बना दिया। Labor became a millionaire overnight with Dream 11
एक जमाना था जहाँ करोड़पति बनने के लिए सालों मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन आज के टाइम पे कुछ लोग फैंटेसी गेम में अपनी किस्मत आजमाकर रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं। उत्तराखंड में करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। जब से IPL 2024 शुरू हुआ है तब से लगातार अभी तक उत्तराखंड के 4 से 5 युवा 1 करोड़ की रकम जीत चुके हैं। Labor became a millionaire overnight with Dream 11
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्यूंकि सट्टे, जुए और लॉटरी में लाखों-करोड़ों लोगों के पेंसे डूब जाते हैं तब जाकर कुछ चंद लोग ही मालामाल होते हैं। वहीं इस बार नैनीताल के कालाढूंगी निवासी हरीश आर्य जो की एक मजदूर हैं, उनकी किस्मत चमकी है जो लगातार पिछले कई सालों से मजदूरी के साथ-साथ अपनी किस्मत को भी आजमा रहा थे। गरीब परिवार के करोड़पति बनने के बाद से परिवार में ख़ुशी का माहौल है। Labor became a millionaire overnight with Dream 11
6 साल बाद चमकी किस्मत
हरीश आर्य नैनीताल जिले के कालाढूंगी वार्ड नंबर 2 में रहते हैं और वह एक राजमिस्त्री हैं। उनके पिता भी मिस्त्री का काम करते हैं। हरीश ने बताया कि वह 6 साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे पर अभी तक सफलता नहीं मिली। सोमवार को मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के मैच में उन्होंने भी टीम बनाई। इस बार उनकी किस्मत ने साथ दे दिया और इस मैच में 2 रैंक लाने पर उन्हें 1 करोड़ रूपये की धनराशि मिल गई । उन्हें अपनी जीत पर विश्वास नहीं हुआ और वे बताते हैं कि जीत की ख़ुशी में पूरा परिवार रात भर नहीं सोया। Labor became a millionaire overnight with Dream 11
बहन की शादी और घर बनाने का है सपना
हरीश आर्य ने बताया कि उनका करोड़पति बनने का सपना पूरा हो गया है और वो इस धनराशि से अपना एक अच्छा घर बनाएंगे और बहन की शादी धूमधाम से करेंगे साथ ही अपने लिए एक अलग से दुकान भी खोलेंगे। dream11 में करोड़पति बनने के बाद क्षेत्र के सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। Labor became a millionaire overnight with Dream 11