हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव पास हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार के लिए तैयारियां तेज कर दी है। वही हल्द्वानी में बिना अनुमति के के निजी स्कूल में भाजपा की ओर से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। मामले के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया है। Private school, BJP call center was running without license
निजी स्कूल में चला रहा भाजपा का कॉल सेंटर
लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में लोगों को संदेश देने और भेजने के लिए एक निजी स्कूल में कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भाजपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीते 27 मार्च को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की थी। Private school, BJP call center was running without license
कांग्रेस नेता ने की चुनाव आयोग को शिकायत
शिकायत में कहा गया था कि नैनीताल रोड के एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के भाजपा का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया हो रहा है। कांग्रेस नेता ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। Private school, BJP call center was running without license
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को दिया नोटिस
मामले को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को नोटिस भेजा है। नोटिस में भाजपा नेता से 48 घंटे में लिखित जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। Private school, BJP call center was running without license