Roorkee : 5 वर्षीय इनायत व 6 वर्षीय सूफियान ने रखा पहला रोज़ा, वालिद अब्दुल माजिद ने खुशी का इजहार किया

Roorkee : 5 वर्षीय इनायत व 6 वर्षीय सूफियान ने रखा पहला रोज़ा, वालिद अब्दुल माजिद ने खुशी का इजहार किया

रुड़की (मोनिश शाह) : माहे रमजान एक पवित्र और सब्र का महीना है यह हमें भूख और प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त करना सिखाता है और इस पवित्र महीने से छोटे-छोटे बच्चों को भी बहुत प्यार है यही देखने को मिला आज रुड़की के मोहल्ला बंदा रोड रुड़की से अब्दुल माजिद के 6 वर्षीय साहबजादे सूफियान व 5 वर्षीय इनायत ने अपना पहला रोजा रखा। 5 year old Inayat and 6 year old Sufiyan kept their first fast

वालिद काफी खुश नजर आ रहे थे उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और इस खुशी को दुगना करते हुए उन्होंने बच्ची के हाथों से मिठाई बंटवाई वही बच्ची के पिता अब्दुल माजिद ने कहा के हमें अपने बच्चों को अच्छी तालीम देनी चाहिए और उनकी अच्छी तबीयत करनी चाहिए तभी जाकर कहीं हम बच्चों के प्रति अपना हक अदा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि माहे रमजान एक सब्र का महीना है। 5 year old Inayat and 6 year old Sufiyan kept their first fast

और इस पाक महीने में छोटे-छोटे बच्चों को भी बहुत सब्र होता है। सूफियान के वालिद अब्दुल माजिद ने साथ ही साथ कहा के सभी को रमजान के पाक महीने की कदर करनी चाहिए और कहा के इन छोटे-छोटे बच्चों से हमें प्रेरणा मिलती है के रमजान कितना बरकती महीना है और उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए भी एक हिदायत है जो जवान और मजबूत होकर भी माहे रमजान का एहतराम नहीं करते। 5 year old Inayat and 6 year old Sufiyan kept their first fast