देहरादून : (शाहिद अंसारी) उत्तराखंड के नए गृह सचिव अब आईएएस दिलीप जावलकर होंगे। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। आईएएस दिलीप जावलकर सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं। आयोग के निर्देश पर सचिव शैलेश बगोली से प्रभार हटाया गया था। IAS Dilip Jawalkar got the responsibility of Home Secretary


आपको बताते चले बीते सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह सचिव शैलेश बगोली को पद से हटाया गया था। जिसके बाद मंगलवार को आईएएस दिलीप जावलकर को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। IAS Dilip Jawalkar got the responsibility of Home Secretary

बता दें नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली गृह सचिव के पद से इसलिए हटाया गया क्योंकी वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी हैं। IAS Dilip Jawalkar got the responsibility of Home Secretary

मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो। IAS Dilip Jawalkar got the responsibility of Home Secretary
